Few lines in Hindi
जानवरों में और इंसानों में सिर्फ एक फर्क होता है, "जानवरों को उनकी जरूरतें भगाती है और इंसानों को उनकी सोच" ।
↫↫↫↫↫सोच↬↬↬↬↬
है वक्त एक एहसास
हर पल जिसका किमती
भरा जिसमे जिने का सुख हो
और मरने का कोई गम नहीं |
लालच -स्वार्थ
है इस युग की कहानी
उठोगे उपर इससे जब तूम
जानोगे धर्म की सच्चाई |
लेजा नहीं सकोगे
ना रोख पाओगे तुम
खुद कि कमजोरियां
ना समझ पाओगे तुम |
क्या यही है जिंदगी
बस दौडने का एक दौर
क्या है सही और क्या है गलत
नजरिया नहीं तो और ?
जो कोई आया
निश्चीत उसका जाना है
ना समझ पाया खुदको
बेकार उसका ठहरना है ।
बस सिखने का ही खेल है
हारने का जिसमें डर नहीं
चल नहीं पाते कभी वो
जो गिरने को तैयार नहीं।
तरसते हैं देवी-देवताएँ
मनुष्य के पद को धारण करने
झाँक कर ख़ुदमे जरूर परखना
तूम में ही संसार है ।
- Parth Jadhav
Comments
Post a Comment